सुशील मोदी ने एक बार फिर बोला लालू परिवार पर हमला

Sushil Modi once again attacked the Lalu family
[email protected] । Apr 29 2018 10:57AM

मोदी ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उनहें कई दस्तावेज दिखाए और दावा किया कि भाजपा ने पिछले साल जून में संपत्ति की कथित खरीद के मामले को उठाया था।

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने एक फर्जी कंपनी के जरिए पटना के एक पॉश इलाके में कथित तौर पर तीन करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति हासिल करने के मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद और उनके परिवार पर आज हमला बोला। मोदी ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उनहें कई दस्तावेज दिखाए और दावा किया कि भाजपा ने पिछले साल जून में संपत्ति की कथित खरीद के मामले को उठाया था। यह राजद प्रमुख, उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव तथा परिवार के अन्य सदस्यों ने ‘फेयरग्रो प्रा लि’ के जरिए कथित रूप से खरीदी थी।उन्हों ने कहा कि आयकर विभाग ने हाल ही में यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के पास दो मंजिला मकान कुर्क किया है जो 7,105 वर्ग फुट में बना हुआ है। 

कड़ियों को अब जोड़ा जा सकता है और अनुमान लगाया गया जा सकता है कि यह वही संपत्ति है, जिसके बारे में मैंने एक साल पहले बोला था। भाजपा नेता ने दस्तावेजों की प्रतियां बांटी, जिनमें तेजस्वी, उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव और बहन रागिनी को कंपनी के निदेशक के तौर पर दिखाया गया है। वहीं, मोदी के आरोपों पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए तेजस्वी ने उपमुख्यमंत्री के परिवार के सदस्यों पर वित्तीय गड़बड़ी करने का आरोप लगाया। उन्होंने उपमुख्यमंत्री को उनकी ही पसंद की जगह और वक्त पर खुली बहस के लिए चुनौती दी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़