लालू के करीबी के यहां आयकर छापों पर सुशील मोदी का निशाना

[email protected] । Jan 14 2017 11:33AM

आयकर विभाग के छापों की ओर इशारा करते हुए भाजपा ने कहा है कि तलाशी की कार्रवाई ने राजद और नोटबंदी का विरोध कर रहे उसके नेताओं का चेहरा उजागर कर दिया है।

पटना। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के करीबी सहयोगी और अवामी सहकारी बैंक के प्रमुख अनवर अहमद के ठिकानों पर आयकर विभाग के छापों की ओर इशारा करते हुए भाजपा ने कहा है कि तलाशी की कार्रवाई ने राजद और नोटबंदी का विरोध कर रहे उसके नेताओं का चेहरा उजागर कर दिया है। वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने एक बयान में कहा, ‘‘अवामी सहकारी बैंक समेत कई ठिकानों पर छापों के बाद नोटबंदी के खिलाफ प्रदर्शन करने वाली राजद और उसके नेता बेनकाब हो गये हैं।’’

आयकर अधिकारियों ने गुरुवार को अहमद के आवास पर, उनके कुछ शैक्षणिक ट्रस्टों पर और अवामी सहकारी बैंक में तलाशी ली थी। अहमद 20 साल से बैंक के प्रमुख हैं। आयकर विभाग को कर चोरी और धन शोधन की जानकारी मिली थी। सुशील मोदी ने आरोप लगाया, ‘‘अवामी बैंक में 100 से ज्यादा बेनाम खाते हैं जहां राजद नेताओं का करोड़ों रपये का काला धन सफेद में बदला गया है।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि बैंक में लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी के भी खाते हैं। उन्होंने बयान में दावा किया, ‘‘नौ अप्रैल, 2014 के विवरण के अनुसार बैंक में लालू प्रसाद के खाते में 5.88 लाख रुपये जमा थे वहीं राबड़ी देवी के खाते में 15.62 लाख रुपये थे। लालू का परिवार लोन लेता रहा है और बैंक में लेनदेन करता रहा है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़