सुषमा ने वीके सिंह के लिए किया प्रचार, कहा- गरीबों का दुख-दर्द नहीं समझते राहुल

sushma-made-a-publicity-campaign-for-vk-singh
[email protected] । Mar 26 2019 9:14PM

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पाकिस्तान को अरब देशों व संयुक्त राष्ट्र में अलग थलग कर दिया है। स्वराज ने कहा कि पांच साल के कार्यकाल में हमने विदेशों में फंसे हजारों लोगों को सुरक्षित देश में वापस लाने का काम किया है।

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से भाजपा की तरफ से लोकसभा सीट के प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह के प्रचार के लिए आईं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को यहां कहा कि जनरल सिंह देश के संकट मोचक है। स्वराज ने हिंदी भवन में आयोजित विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गरीबों का दुख-दर्द नहीं समझते हैं। मोदी सरकार ने तीन बिंदुओं पर कार्य किया जिसमें राष्ट्र की सुरक्षा, जनकल्याण और देश का विकास शामिल है। 

इसे भी पढ़ें: इतिहास और राजनीति का संगम है इलाहाबाद का कॉफी हाउस

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पाकिस्तान को अरब देशों व संयुक्त राष्ट्र में अलग थलग कर दिया है।  स्वराज ने कहा कि पांच साल के कार्यकाल में हमने विदेशों में फंसे हजारों लोगों को सुरक्षित देश में वापस लाने का काम किया है। देश में महिलाओं के लिए उज्ज्वला योजना, बूढ़ों के लिए पेंशन, किसानों के लिए सम्मान योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं पर काम किया है।

इसे भी पढ़ें: AAP के साथ गठबंधन पर बुधवार को फैसला कर सकते हैं राहुल

उन्होंने मंत्रालय में अपने सहयोगी जनरल वीके सिंह की प्रशंसा के पुल बांधते हुये कहा कि वे देश के संकट मोचक है और वह अपने इस संकट मोचक के लिए वोट मांगने के लिए आई हूं। इस मौके पर राज्यसभा सांसद, मेयर, तीन विधायक व संगठन के लोग मौजूद रहे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़