सैफ अली खान पर हमले के संदिग्ध को छत्तीसगढ़ से हिरासत में लिया गया, मुंबई पुलिस करेगी पूछताछ

Chhattisgarh
ANI
अभिनय आकाश । Jan 18 2025 7:59PM

मुंबई पुलिस ने संदिग्ध की फोटो और लोकेशन की जानकारी देकर रेलवे पुलिस को अलर्ट कर दिया था। छत्तीसगढ़ आरपीएफ के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान हमले के आरोपी की जो फोटो शेयर की है, उसकी शक्ल ट्रेन से हिरासत में लिए गए शख्स से मिलती है। हमें मुंबई पुलिस से जानकारी मिली कि एक संदिग्ध ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा कर रहा है।

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर उनके आवास पर हुए हमले के सिलसिले में शनिवार को छत्तीसगढ़ में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया। मुंबई पुलिस की एक टीम संदिग्ध से पूछताछ के लिए दुर्ग जा रही है। संदिग्ध की पहचान 31 वर्षीय आकाश कैलाश कन्नोजिया के रूप में हुई है, जिसे छत्तीसगढ़ रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने तब रोका जब वह दुर्ग जिले में ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ रहा था। मुंबई पुलिस ने संदिग्ध की फोटो और लोकेशन की जानकारी देकर रेलवे पुलिस को अलर्ट कर दिया था। छत्तीसगढ़ आरपीएफ के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान हमले के आरोपी की जो फोटो शेयर की है, उसकी शक्ल ट्रेन से हिरासत में लिए गए शख्स से मिलती है। हमें मुंबई पुलिस से जानकारी मिली कि एक संदिग्ध ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा कर रहा है।

इसे भी पढ़ें: सैफ अली खान पर हमला: राखी सावंत ने भयावह घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'ये बिल्डिंग वाले...'

उन्होंने उसकी फोटो और टावर लोकेशन शेयर की. उस आधार पर हमने ट्रेन के एक जनरल कोच की जांच की और उसे ढूंढ लिया. वीडियो कॉल के जरिए मुंबई पुलिस के अधिकारियों से संपर्क किया गया और संदिग्ध की पहचान की पुष्टि की गई। उसे हिरासत में लिया गया है। संदिग्ध से आगे की पूछताछ मुंबई पुलिस करेगी।

इसे भी पढ़ें: Saif Ali Khan Stabbing Case | मुंबई पुलिस ने मध्य प्रदेश से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया, उसकी भूमिका की जांच की जाएगी

सिन्हा ने कहा कि रेलवे पुलिस द्वारा प्रारंभिक पूछताछ के दौरान संदिग्ध ने खुलासा किया कि वह मुंबई का रहने वाला है और अपने एक रिश्तेदार से मिलने के लिए बिलासपुर जा रहा था। पुलिस अधिकारी ने यह भी कहा कि संदिग्ध मुंबई के कोलाबा इलाके में रहता है और उसे बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा गया था। हालांकि, अंतिम पुष्टि मुंबई पुलिस के छत्तीसगढ़ पहुंचने के बाद की जाएगी। सिन्हा के मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम के फ्लाइट से रायपुर पहुंचने और उसके बाद संदिग्ध को हिरासत में लेने के लिए रात करीब 8 बजे दुर्ग जाने की उम्मीद है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़