AAP के निलंबित सांसद हरिंदर सिंह खालसा ने थामा भाजपा का हाथ

suspended-from-aap-sitting-punjab-mp-harinder-singh-khalsa-joins-bjp
[email protected] । Mar 28 2019 2:11PM

अनुसूचित जाति (एससी) समुदाय से ताल्लुक रखने वाले खालसा ने आम आदमी पार्टी के टिकट पर 2014 का लोकसभा चुनाव जीता था।

नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी से निलंबित किए गए पंजाब के सांसद हरिंदर सिंह खालसा बृहस्पतिवार को भाजपा में शामिल हो गये। फतेहगढ़ साहिब से सांसद खालसा केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुये। अनुसूचित जाति (एससी) समुदाय से ताल्लुक रखने वाले खालसा ने आम आदमी पार्टी के टिकट पर 2014 का लोकसभा चुनाव जीता था। हालांकि, 2015 में उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया था।

इसे भी पढ़ें: राज्यवर्धन सिंह राठौर ने राहुल से पूछे 7 सवाल, बेरोजगारी, आरक्षण, कर्जमाफी मुद्दा अहम

उन्होंने पंजाब में भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन सहयोगी शिरोमणि अकाली दल (शिअद) से अपना राजनीतिक करियर शुरू किया था। भाजपा का पंजाब में शिअद के साथ गठबंधन है और वह राज्य में 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़