वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने जा रहे थे अग्निवेश, धक्कामुक्की हुई

swami-agnivesh-attacked-on-way-to-pay-tribute-to-vajpayee-at-bjp-office
[email protected] । Aug 18 2018 10:24AM

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे स्वामी अग्निवेश के साथ भाजपा कार्यालय के पास कुछ लोगों ने कथित तौर पर धक्का-मुक्की की।

नयी दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे स्वामी अग्निवेश के साथ भाजपा कार्यालय के पास कुछ लोगों ने कथित तौर पर धक्का-मुक्की की। सामाजिक कार्यकर्ता के मुताबिक वे लोग भाजपा कार्यकर्ता थे। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में कुछ लोगों को 79 वर्षीय अग्निवेश के साथ धक्का-मुक्की करते हुए देखा जा सकता है।

अग्निवेश ने कहा कि वह दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देने उनके कृष्ण मेनन मार्ग स्थित आधिकारिक आवास पर गए थे लेकिन पुलिस ने उन्हें कार से नहीं उतरने दिया था। सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि इसके बाद उन्होंने केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन से बात की, जिन्होंने उन्हें डीडीयू मार्ग स्थित भाजपा मुख्यालय आने को कहा। बकौल अग्निवेश हर्षवर्धन ने उन्हें आश्वस्त किया था कि उन्हें किसी तरह का नुकसान नहीं होगा।

अग्निवेश ने संवाददाताओं से कहा, ’अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने भाजपा मुख्यालय जाते समय मुझ पर हमला किया गया। करीब 20-30 भाजपा कार्यकर्ता आए और मुझे घेरकर धक्का-मुक्की करने लगे। मेरी पगड़ी गिर गयी और उन्होंने मुझे देशद्रोही कहना शुरू कर दिया। वे मुझे देश छोड़कर जाने को भी कह रहे थे।’ उन्होंने कहा, ‘उन लोगों ने मुझे विष्णु दिगंबर चौराहे की ओर धक्का देना शुरू कर दिया और मेरे साथ गालीगलौच की। वहां कुछ पुलिस वाले खड़े थे लेकिन कुछ महिलाओं समेत ये लोग हाथों में जूते चप्पल लेकर मुझे अपशब्द बोलते रहे।’

इसके बाद पुलिसकर्मी उन्हें वहां से निकालकर जंतर मंतर रोड स्थित उनके कार्यालय ले गए। सामाजिक कार्यकर्ता ने दावा किया कि उन्होंने पुलिस नियंत्रण कक्ष में भी फोन किया था लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। अग्निवेश की ओर से विठ्ठल राव ने संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज करायी है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि यह घटना आज पूर्वाहन साढ़े 11 से साढ़े 12 बजे के बीच हुई।

शिकायत में कहा गया है कि स्वामी अग्निवेश एवं विठ्ठल राव सहित उनके दो सहयोगी पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देने जा रहे थे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने अग्निवेश को रोका और उन्हें वापस जाने को कहा। अग्निवेश के आग्रह के बावजूद उन्होंने उनसे मारपीट की और यहां तक कि उनकी पगड़ी हटाने की भी कोशिश की। शिकायतकर्ता ने कहा है कि पुलिस की मौजूदगी के बावजूद उन्होंने (शरारती तत्वों ने) गुंडागर्दी जारी रखी। यह कानून और लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है।

दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि उसे सामाजिक कार्यकर्ता की ओर से कोई फोन नहीं किया गया। पिछले महीने ही झारखंड के पाकुड़ में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर उनके साथ मारपीट की थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़