स्वामी ने की संसदीय समिति से चिदंबरम के इस्तीफे की मांग

[email protected] । Apr 11 2017 3:00PM

स्वामी ने आज मांग की कि कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को संसद की गृह मामलों की स्थायी समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना चाहिए क्योंकि उनके खिलाफ एक मामले में सीबीआई जांच कर रही है।

भाजपा के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने आज मांग की कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को संसद की गृह मामलों की स्थायी समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना चाहिए क्योंकि उनके खिलाफ एक मामले में सीबीआई जांच कर रही है। स्वामी ने शून्यकाल में व्यवस्था के प्रश्न के माध्यम से यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि संसद के सदस्यों को यहां की स्थायी समितियों का अध्यक्ष एवं सदस्य नियुक्त किया जाता है। अगर किसी संसदीय समिति के अध्यक्ष के खिलाफ कोई जांच चल रही हो तो उसे अध्यक्ष पद नहीं लेना चाहिए या इस पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

विपक्षी कांग्रेस के सदस्यों के विरोध जताने पर स्वामी ने कहा कि पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के खिलाफ सीबीआई एक मामले में जांच कर रही है। स्वामी ने अपना व्यवस्था का प्रश्न तब उठाया जब उप सभापति पीजे कुरियन आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवा रहे थे। कुरियन ने ‘‘सीमा सुरक्षा: क्षमता निर्माण और संस्थाएं’’ के संबंध में विभाग संबंधी गृह मामलों की स्थायी संसदीय समिति का प्रतिवेदन पेश करने के लिए पी चिदंबरम का नाम पुकारा। चिदंबरम सदन में मौजूद नहीं थे और उनकी जगह मजीद मेमन (राकांपा) ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सीबीआई मैक्सिस एयरसेल मामले में चिदंबरम के खिलाफ जांच कर रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़