जब तक कुछ ठोस नहीं होता, अनशन नहीं तोड़ूंगी: स्वाति मालीवाल

Swati Maliwal said Unless anything is concrete, will not break the fast
[email protected] । Apr 21 2018 8:25PM

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने आज कहा कि वह तब तक अपना अनशन समाप्त नहीं करेंगी जब तक बच्चियों की सुरक्षा के लिए कुछ ठोस नहीं होता।

नयी दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने आज कहा कि वह तब तक अपना अनशन समाप्त नहीं करेंगी जब तक बच्चियों की सुरक्षा के लिए कुछ ठोस नहीं होता। हालांकि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज ही एक अध्यादेश को मंजूरी दी है जिसमें 12 साल तक की बच्चियों से दुष्कर्म के दोषियों को फांसी की सजा का प्रावधान है। पिछले नौ दिन से यहां राजघाट पर भूख हड़ताल पर बैठीं स्वाति ने दो ट्वीट के माध्यम से अपना रुख साफ किया। 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस जीत के लिए इस देश की जनता को बधाई देती हूं। बहुत कम प्रदर्शनों में इतने कम समय में इतना कुछ हासिल होता है। लेकिन जब तक कुछ ठोस नहीं होता, मैं नहीं हटूंगी। जब तक हर बच्ची की सुरक्षा सुनिश्चित करने वाला तंत्र नहीं बनता, मैं नहीं हटूंगी।’’ स्वाति ने कहा, ‘‘मैं अध्यादेश पारित होने तक अनशन करती रहूंगी। पुलिस के संसाधन और जवाबदेही भी बढ़ने चाहिए। वाकई दुख की बात है कि कुछ चैनल झूठी खबर फैला रहे हैं कि मैंने अनशन तोड़ दिया है। सभी समाचार चैनलों से मेरी अपील है कि फर्जी खबर नहीं चलाएं।’’

स्वाति मालीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर छह मांगें उठाई हैं। उन्होंने अध्यादेश पारित करने, संयुक्त राष्ट्र के मानकों के हिसाब से पुलिस कर्मी तैनात करने और पुलिस बलों की जवाबदेही तय करने की मांग की है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़