आंध्र विश्वविद्यालय परिसर में मिले सिरिंज-कंडोम और पेड़ों पर बिस्तर, VC बोले- यह बाहरी तत्वों की हरकत

andhra university VC
ANI
अंकित सिंह । May 27 2022 9:23PM

कुलपति प्रोफेसर पीवीजीडी प्रसाद रेड्डी ने कहा कि नार्थ कैंपस में जहां इंजीनियरिंग कॉलेज है, हमारे पास करीब 130 एकड़ जमीन है, जिसमें से महज 25 एकड़ जमीन पिछले 97 साल से इस्तेमाल हो रही है। बाकी जमीन जंगल की तरह है।

आंध्र विश्वविद्यालय परिसर के एक सुनसान इलाके में बड़ी संख्या में सिरिंज और कंडोम के पैकेट मिले है। बताया जा रहा है कि पेड़ की शाखाओं पर अस्थायी बिस्तर और बिखरी हुई शराब और बीयर की बोतलें भी मिली हैं। जिस एरिया में यह मिला है वह आंध्र यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग कॉलेज हॉस्टल के पास ही है। इसको देखने के बाद सभी लोह हैरान रह गए। इस खबर को लेकर आंध्र विश्वविद्यालय के कुलपति का भी बयान सामने आ गया है। कुलपति प्रोफेसर पीवीजीडी प्रसाद रेड्डी ने कहा कि नार्थ कैंपस में जहां इंजीनियरिंग कॉलेज है, हमारे पास करीब 130 एकड़ जमीन है, जिसमें से महज 25 एकड़ जमीन पिछले 97 साल से इस्तेमाल हो रही है। बाकी जमीन जंगल की तरह है।

इसे भी पढ़ें: ज्ञानवापी शिवलिंग विवाद: विवादित पोस्ट करने वाले DU के प्रोफेसर को मिली जमानत

ANI के मुताबिक कुलपति ने आगे बताया कि अब, मैं वहां एक सुरक्षा प्रणाली स्थापित करने जा रहा हूं ताकि ऐसी दुर्भावनापूर्ण गतिविधियां न हों। उन्होंने दावा किया कि हमारा कोई भी छात्र ऐसी गतिविधियों में शामिल नहीं है। यह बाहरी तत्वों की हरकत है और मेरे सभी छात्र बहुत अच्छे छात्र हैं। स्वच्छ एयू कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने परिसर में अवांछित पेड़ों और झाड़ियों को हटाना शुरू कर दिया है, जहां उन्हें वहां असामाजिक गतिविधियों के संकेत मिले हैं। यह क्षेत्र III टाउन पुलिस स्टेशन के साथ-साथ पूर्व जिला पुलिस कार्यालय के पास है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़