देश चाहता है बदला पर सिद्धू चाहते हैं पाकिस्तान से बातचीत

t-needs-a-permanent-solution-through-dialogue-says-sidhu

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि इसे बातचीत के जरिए एक स्थायी समाधान निकालने की जरूरत है, कब तक जवान अपने जीवन का बलिदान देते रहेंगे। कब तक रक्तपात चलता रहेगा।

जम्मू। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के फिदायीन हमले में सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गए। जिसके बाद कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि आतंकवाद का पुख्ता समाधान हो साथ ही साथ पाकिस्तान से बातचीत करने की बात कही। पूरा देश जिस समय सरकार से शहीद जवानों का बदला लेने की बात कर रहा है उस समय सिद्धू पाकिस्तान से बातचीत करने की नसीहत देते हुए दिखाई दे रहे हैं।

इसे भी पढ़ें : शहीद जवानों का बदला लेंगे, किसी को भी माफ नहीं किया जाएगा

बता दें कि सिद्धू ने आगे कहा कि आतंकवाद का कोई भी मजहब नहीं होता है। हालांकि उन्होंने इस हमले को कायरतापूर्ण बताते हुए इसकी निंदा की है। उन्होंने आगे कहा कि इसे बातचीत के जरिए एक स्थायी समाधान निकालने की जरूरत है, कब तक जवान अपने जीवन का बलिदान देते रहेंगे। कब तक रक्तपात चलता रहेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़