गोवा के युवा स्टार्टअप योजनाओं का लाभ उठायें: मनोहर पर्रिकर

Take advantage of the youth startup schemes of Goa: Manohar Parrikar
[email protected] । Apr 28 2018 5:19PM

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने राज्य के युवाओं से स्टार्टअप योजनाओं का लाभ उठाने पर जोर देते हुए कहा कि स्टार्टअप कंपनियों को बढ़ावा देना मात्र आर्थिक ही नहीं बल्कि एक सामाजिक अनिवार्यता है।

पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने राज्य के युवाओं से स्टार्टअप योजनाओं का लाभ उठाने पर जोर देते हुए कहा कि स्टार्टअप कंपनियों को बढ़ावा देना मात्र आर्थिक ही नहीं बल्कि एक सामाजिक अनिवार्यता है। गोवा स्टार्टअप एवं नवोन्मेष दिवस पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि राज्य के युवाओं को उनकी सरकार द्वारा शुरू की गई स्टार्टअप योजनाओं का लाभ लेना शुरू करना चाहिए। पर्रिकर ने दो दिन के इस सम्मेलन के लिए अपना संदेश अमेरिका से भेजा है। वह इस समय में अमेरिका में अपनी अग्नाशय की बीमारी का इलाज करा रहे हैं। 

केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु ने भी इस कार्यक्रम को संबोधित किया। पर्रिकर ने अपने संदेश में कहा, ‘‘स्टार्टअप कंपनियों को प्रोत्साहित करना एक आर्थिक ही नहीं, बल्कि सामाजिक अनिवार्यता है। मैं आने वाले भविष्य को लेकर रोमांचित हूं और देश भर के स्टार्टअप समुदाय से विशेषकर गोवा के युवाओं से कहना चाहता हूं कि वह आगे आएं और नीतियों एवं योजनाओं को सर्वश्रेष्ठ लाभ उठाएं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़