सीताराम येचुरी की सरकार से मांग, बोले- CAA वापस लो, NPR में नहीं देंगे जवाब

take-caa-back-says-sitaram-yechury-to-modi-govt
[email protected] । Jan 22 2020 12:40PM

माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने राष्ट्रीय नागरिकता पंजी और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का हिस्सा बताते हुये लोगों से एनपीआर और एनआरसी के जवाब नहीं देकर इसका विरोध करने की अपील की है। येचुरी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘हम सब आजाद भारत के सिपाही हैं, भारत के संविधान को बचाना है।’’

नयी दिल्ली। माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का हिस्सा बताते हुये लोगों से एनपीआर और एनआरसी के जवाब नहीं देकर इसका विरोध करने की अपील की है। येचुरी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘हम सब आजाद भारत के सिपाही हैं, भारत के संविधान को बचाना है।’’ 

इसे भी पढ़ें: सीताराम येचुरी का तंज, कहा- PM मोदी को ‘नौकरी पर चर्चा’ करनी चाहिए

उन्होंने सरकार से सीएए वापस लेने की मांग करते हुये कहा, ‘‘सीएए वापस लो, एनपीआर में जवाब नहीं देंगे, एनआरसी में कागज नहीं दिखायेंगे।’’ उल्लेखनीय है कि वामदलों ने सीएए और एनआरसी का देशव्यापी विरोध करते हुये विभिन्न राज्यों में इनके खिलाफ जनजागरण अभियान चलाया है। येचुरी सहित वामदलों के अन्य वरिष्ठ नेता सीएए के विरोध में एक महीने तक विभिन्न शहरों में आयोजित रैलियों में शिरकत कर लोगों से एनपीआर और एनआरसी में शामिल नहीं होने की अपील कर रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़