जल्लीकट्टू आयोजित करने के लिए कदम उठाएंगेः पनीरसेल्वम

[email protected] । Jan 19 2017 4:50PM

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के बाद आज कहा कि राज्य सरकार प्रतिबंधित खेल जल्लीकट्टू के आयोजन के लिए शीघ्र ही कदम उठाएगी।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के बाद आज कहा कि राज्य सरकार प्रतिबंधित खेल जल्लीकट्टू के आयोजन के लिए शीघ्र ही कदम उठाएगी। पनीरसेल्वम ने मोदी से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम केन्द्र सरकार के समर्थन से खेल आयोजित करने के लिए शीघ्र ही कदम उठाएंगे और यह कदम आपको जल्दी ही दिखाई भी देंगे। अंत भला तो सब भला..इंतजार कीजिए सब अच्छा ही होगा।’’

पनीरसेल्वम ने मोदी से मुलाकात कर जल्लीकट्टू का आयोजन कराने के लिए अध्यादेश लाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जल्लीकट्टू वीरता के प्रदर्शन से जुड़ा खेल है और इसके आयोजन की अनुमति मिलनी चाहिए। इस पर मोदी ने पनीरसेल्वम से कहा कि वह इस मुद्दे पर राज्य के लोगों की भावनाआ को समझते हैं और उनका सम्मान करते हैं। इस मामले में सरकार की अधिसूचना पर उच्चतम न्यायालय का फैसला अभी आना बाकी है लेकिन इस मुद्दे पर राज्य सरकार के किसी भी कदम का केन्द्र समर्थन करेगा। चूंकि यह मामला विचाराधीन है इसलिए प्रधानमंत्री कार्यालय ने पहले इस मामले में अध्यादेश लाने में असमर्थता के संकेत दिए थे लेकिन दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद पीएमओ ने कहा, ''जल्लीकट्टू के सांस्कृतिक महत्व की सराहना करने के साथ ही प्रधानमंत्री यह भी मानते हैं कि यह मामला विचाराधीन है।’’ साथ ही यह भी कहा कि केन्द्र सरकार राज्य सरकार की ओर से उठाए गए कदम का समर्थन करेगी।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़