जीएसटी के लिए राजनीतिक दलों से बात करेंगे: अनंत

[email protected] । Jul 6 2016 5:47PM

केंद्रीय संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने दावा किया कि पूरा देश वस्तु एवं सेवा कर के पक्ष में है और कहा कि इस ‘बेहद महत्वपूर्ण’ विधेयक को पारित कराना उनकी प्राथमिकता होगी।

केंद्रीय संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने दावा किया कि पूरा देश वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के पक्ष में है और कहा कि इस ‘बेहद महत्वपूर्ण’ विधेयक को पारित कराना उनकी प्राथमिकता होगी जिसके लिए सरकार सभी राजनीतिक दलों से बात करेगी। संसदीय मामलों के मंत्री का नया पद भार संभालने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘जीएसटी बेहद महत्वपूर्ण विधेयक है। पूरा देश जल्द से जल्द इस विधेयक को पारित कराने के पक्ष में है। हम मानसून सत्र में इसे पारित कराने के संबंध में सभी राजनीतिक दलों से बात करेंगे, चर्चा करेंगे और आग्रह करेंगे ताकि इसे जितनी जल्दी हो लागू किया जा सके।’’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंगलवार को मंत्रालयों में उलट-फेर किए जाने के बाद कुमार को यह प्रभाग दिया गया है। यह मंत्रालय इससे पहले केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू के पास था। कांग्रेस के जीएसटी विरोध के बारे में पूछने पर कुमार ने कहा कि वह और मंत्रालय में उनके सहयोगी मंत्री एसएस अहलूवालिया और मुख्तार अब्बास नकवी प्रधानमंत्री द्वारा दी गई जिम्मेदारियों को पूरा करने पर काम करेंगे। संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होगा। उन्होंने कहा, ‘‘इस सत्र में कई ऐसे विधेयक पारित करने की जरूरत है क्योंकि ये देश के आर्थिक क्षेत्र के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण हैं। इसलिए हम इस सत्र में उन्हें पारित कराने के लिए सभी राजनीतिक दलों के साथ बात करेंगे।’'

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़