तमिलनाडु: राज्यपाल रवि ने मादक पदार्थों के बढ़ते दुरुपयोग पर चिंता व्यक्त की
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 31 2024 12:20PM
वीमेंस क्रिश्चियन कॉलेज में मादक पदार्थों के दुरुपयोग के खिलाफ एक प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र में राज्यपाल ने नारी शक्ति से इस महत्वपूर्ण लड़ाई की अगुआई करने की अपील की।
तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि ने शुक्रवार को राज्य में मादक पदार्थों के दुरुपयोग में वृद्धि पर गंभीर चिंता व्यक्त की और महिलाओं से मादक पदार्थ के खिलाफ लड़ाई की अगुआई करने की अपील की।
वीमेंस क्रिश्चियन कॉलेज में मादक पदार्थों के दुरुपयोग के खिलाफ एक प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र में राज्यपाल ने नारी शक्ति से इस महत्वपूर्ण लड़ाई की अगुआई करने की अपील की।
राज भवन ने सोशल मीडिया मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि राष्ट्र निर्माण में महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास की परिवर्तनकारी शक्ति पर प्रकाश डालते हुए राज्यपाल ने उनसे (महिलाओं) परिवारिक मूल्यों और सामाजिक एकता को पुनर्स्थापित करके एक स्वस्थ और नशा-मुक्त समाज के लिए दूत बनने का आह्वान किया।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़