Tamil Nadu : करुणानिधि को छठी पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

Karunanidhi
ANI

कार्यकर्ताओं ने करुणानिधि के समर्थन में नारे लगाए। स्टालिन ने मरीना में द्रमुक संस्थापक और दिवंगत मुख्यमंत्री सी.एन. अन्नादुरई की समाधि पर भी पुष्पांजलि अर्पित की।

द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) के पूर्व अध्यक्ष और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एम. करुणानिधि की छठी पुण्यतिथि पर बुधवार को उन्हें याद किया गया। करुणानिधि की स्मृति में उनके पुत्र और मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एक शांति रैली निकाली।

इससे पूर्व उन्होंने ओमनदुरार राजकीय एस्टेट में स्थापित करुणानिधि की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। बाद में स्टालिन ने यहां मरीना में स्थित पिता की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की।

द्रमुक अध्यक्ष स्टालिन के साथ उनकी बहन और लोकसभा सदस्य कनिमोझी, उनके पुत्र और राज्य मंत्री उदयनिधि, वरिष्ठ कैबिनेट सहयोगी और पार्टी नेता मौजूद थे। कई पार्टी नेता काले कपड़े पहने हुए थे।

कार्यकर्ताओं ने करुणानिधि के समर्थन में नारे लगाए। स्टालिन ने मरीना में द्रमुक संस्थापक और दिवंगत मुख्यमंत्री सी.एन. अन्नादुरई की समाधि पर भी पुष्पांजलि अर्पित की।

द्रविड़ नेता करुणानिधि का जन्म 1924 में हुआ था। वह पांच बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे। लगभग पांच दशकों तक पार्टी की कमान संभालने वाले करुणानिधि ने सात अगस्त 2018 को अंतिम श्वांस ली।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़