दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे तमिलनाडु के किसानों ने पीया मूत्र

[email protected] । Apr 22 2017 3:57PM

प्रदर्शन के अपने अनोखे तरीके के कारण लोगों का ध्यान आकर्षित करने वाले तमिलनाडु के किसानों ने आज सरकार का ध्यान अपनी दुर्दशा की ओर दिलाने के लिए मूत्र पीया।

प्रदर्शन के अपने अनोखे तरीके के कारण लोगों का ध्यान आकर्षित करने वाले तमिलनाडु के किसानों ने आज सरकार का ध्यान अपनी दुर्दशा की ओर दिलाने के लिए मूत्र पीया। 39 दिनों से अधिक समय से वे अपना आधा मूंछ और सिर मुंडवा रहे हैं, अपने मुंह में सांप और चूहा लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। वे नकली अंत्येष्टि कर रहे हैं, खुद को कोड़े मार रहे हैं और ऋण के दबाव के कारण खुदकुशी करने वाले किसानों की प्रतीकात्मक खोपड़ी लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

किसानों का प्रदर्शन आज 40वें दिन में प्रवेश कर गया। किसानों ने आज पुलिस द्वारा रोके जाने के बावजूद मूत्र पीया। वे ऋण माफी, सूखा राहत पैकेज को संशोधित करने और उनके उत्पाद के लिए बेहतर समर्थन मूल्य की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे पी. अय्याकन्नू ने बताया, ‘‘केन्द्र सरकार हमें पानी नहीं दे रही है। ऐसे में हम मूत्र पी रहे हैं।’’ प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को कहा था कि अगर केन्द्र हमारी समस्या का एक दिन के भीतर समाधान करने में असफल रहती है तो वे मूत्र पीएंगे। वे 10 अप्रैल को यहां प्रधानमंत्री कार्यालय के सामने अपनी मांगों को लेकर नग्न हो गये थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़