मॉडल के साथ लव जिहाद का मामला, यश बनकर तनवीर ने मॉडल को फंसाया, धर्म बदलने और शादी का दबाव डाला

maanvi and tanveer
ANI Image
रितिका कमठान । May 31 2023 4:52PM

जानकारी के अनुसार युवक ने भी युवती पर धोखा धड़ी का आरोप लगाया है। युवक ने वीडियो जारी कर अपना पक्ष भी सामने रखा है। युवक के अनुसार युवती उसके संचालन केंद्र में काम करती थी और बिजनेस में युवती ने उसे घाटा करवाया था।

बिहार स्थित के मॉडल ने झारखंड के एक युवक पर लव जिहाद का आरोप लगाया है। आरोप लगाने वाली युवती का नाम मानवी राज है जिसने झारखंड में मॉडलिंग कंपनी का संचालन करने वाले युवक तनवीर अख्तर खान पर मॉडलिंग सिखाने के बहाने लव जिहाद का आरोप लगाया है।

मॉडल का दावा है कि मॉडलिंग कंपनी के संचालक तनवीर अख्तर खान ने यश नाम रखकर उसे लव जिहाद के मामले में फंसा दिया है। मॉडल मानवी ने आरोप लगाया कि युवक उसपर लगातार शादी और धर्म परिवर्तन का दबाव भी बना रहा है। इस संबंध में मॉडल ने सोशल मीडिया पर वीडियो भी अपलोड किया है। वहीं युवक ने अपने उपर लगे सभी आरोपों को सिरे से नकारा है। युवक का कहना है कि मॉडल द्वारा उस पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद है। युवक ने भी एक वीडियो जारी कर कहा है कि युवती ने उसके साथ फ्रॉड किया है और जो भी आरोप वो लगा रही है उनमें कोई सच्चाई नहीं है।

युवती ने किया ट्वीट

सोशल मीडिया पर युवती ने एक पोस्ट किया है जिसमें उसने वीडियो में खुद पर हुई ज्यादती का जिक्र किया है। युवकी  का कहना है कि युवक ने उसे पहले हिंदू नाम यश के जरिए फंसाया और फिर लव जिहाद के नाम पर उसे धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बना रहा है। युवती का कहना है कि लगातार युवक ने उसे इतना परेशान किया कि वो अपना घर छोड़कर मुंबई आ गई। मगर यहां भी युवक उसका पीछा करते हुए पहुंचा और उसे परेशान करना जारी रखा। युवक से परेशान होकर युवती ने उसके खिसाफ शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस में दी शिकायत

इस मामले में युवती ने पुलिस ने शिकायत दर्ज कर पूरे मामले की जानकारी दी है। युवती के मुताबिक कथित आरोपी युवक तनवीर रांची में ग्रूमिंग इंस्टीट्यूट का संचालक है, जिसने यश नाम बताकर युवती से नजदीकी बढ़ाई और दोस्ती की। पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि कुछ समय बाद उसे युवक की सच्चाई पता चली। इस दौरान युवक मॉडल पर शादी करने और धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने लगा। इसी बीच युवक ने युवती के कुछ आपत्तिजनक फोटो खींचे और उसे ब्लैकमेल करना शुरू किया।

 

युवक ने युवती पर लगाए धोखा धड़ी का आरोप

जानकारी के अनुसार युवक ने भी युवती पर धोखा धड़ी का आरोप लगाया है। युवक ने वीडियो जारी कर अपना पक्ष भी सामने रखा है। युवक के अनुसार युवती उसके संचालन केंद्र में काम करती थी और बिजनेस में युवती ने उसे घाटा करवाया था। इंस्टीट्यूट में कई मॉडल की जानकारी है, जिसे युवती अपनी साथियों के साथ मिलकर चुराना चाहती है इसलिए ये साजिश रच रही है।

रांची में होगी मामले की जांच

मॉडल ने इस संबंध में मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में एफआईआर करवाई थी। इस मामले को अब रांची में ट्रांसफर कर दिया गया है। मुंबई पुलिस ने पहले ही आरोपी के खिलाफ धारा 376(2) (N), 328, 506, 504, 323 और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़