देशभर में 2019 तक बनाएंगे एक करोड़ मकान: राम कृपाल यादव

Target to build 10 million houses in rural by 2019, says Center
[email protected] । Jul 23 2018 4:59PM

ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राम कृपाल यादव ने राज्यसभा में कहा कि सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत 2019 तक एक करोड़ मकान बनाने का लक्ष्य रखा है।

नयी दिल्ली। ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राम कृपाल यादव ने राज्यसभा में कहा कि सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत 2019 तक एक करोड़ मकान बनाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि मार्च, 2019 तक एक करोड़ मकान बनाने के लक्ष्य के बीच 19 जुलाई 2018 तक 42.56 लाख आवासों का निर्माण पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के एक आकलन के अनुसार पता लगा कि 4.04 करोड़ ग्रामीण लोगों के पास मकान नहीं है। लेकिन ग्राम सभाओं ने कई लोगों के नाम इस सूची से हटा दिए। इसके बाद ऐसे लोगों की संख्या 2.6 करोड़ रह गयी जिनके पास मकान नहीं हैं।

वह राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि 2019 में एक करोड़ मकान बनाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बिहार के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब मे कहा कि उस प्रदेश में इस तरह के कुल 16 लाख मकान बनाए जाने थे। लेकिन बालू की कमी सहित विभिन्न वजहों से इसे पूरा नहीं किया जा सका। उन्होंने कहा कि अब लक्ष्य में संशोधन किया गया है और इसे 11 लाख किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने लक्ष्य को पूरा करने के लिए युद्ध स्तर पर काम करने की बात कही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़