राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को तरुण विजय ने भेंट किया श्याम प्रसाद मुखर्जी ग्रन्थ
प्रेस विज्ञप्ति । Dec 26 2022 7:34PM
भारत की प्रथम सचित्र मुखर्जी जीवन कथा, जिसे पूर्व सांसद तरुण विजय द्वारा लिखा गया है। उन्होंने खुद मुलाकात कर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवल को प्रदान की। यह पुस्तक भारत सरकार के प्रकाशन विभाग ने छापी है। इस किताब को कुछ समय पहले प्रधानमंत्री को भी भेंट किया गया है।
आज पूर्व सांसद व पाँचजन्य के पूर्व संपादक तरुण विजय ने एक विशेष भेंट में अपनी लिखी एवं भारत की प्रथम सचित्र मुखर्जी जीवन कथा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवल को प्रदान की। यह पुस्तक भारत सरकार के प्रकाशन विभाग ने छापी है और कुछ समय पूर्व प्रधानमंत्री ने इसे अपने निवास पर ग्रहण किया था। इस विराट ग्रंथ में डॉ मुखर्जी के पाँच सौ से अधिक चित्र हैं। 350 पृष्ठों की काफ़ी टेबल पुस्तक का मूल्य 2100 रुपये और वजन दो किलो है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़