ईंधन की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ टैक्सी चालक एसोसिएशन ने प्रदर्शन किया

fuel price hike

टैक्सी चालक एसोसिएशन ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के बाराखंभामार्ग क्षेत्र में शुक्रवार को ईंधन की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन किया। सर्वोदय ड्राइवर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलजीत गिल ने बताया कि टैक्सी चालकों ने माथे पर काली पट्टी बांधकर सुबह 10 बजे से 11 बजे तक शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया।

नयी दिल्ली। टैक्सी चालक एसोसिएशन ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के बाराखंभामार्ग क्षेत्र में शुक्रवार को ईंधन की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन किया। सर्वोदय ड्राइवर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलजीत गिल ने बताया कि टैक्सी चालकों ने माथे पर काली पट्टी बांधकर सुबह 10 बजे से 11 बजे तक शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया।

इसे भी पढ़ें: पहली बार चीन का रक्षा बजट पहुंचा 209 अरब डॉलर, भारत के मुकाबले तीन गुना से अधिक

उन्होंने कहा 80 लोगों के लिए इजाजत मिली थी,लेकिन करीब 200 लोग बाराखंभा मार्ग पहुंचे और अपने वाहनों को खड़ा करने के बाद बिना कुछ बोले शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन में शामिल हुए। हमदेशभर में 22 और 23 मार्च को प्रदर्शन करेंगे।

इसे भी पढ़ें: सोवियत के लिए बम बरसाना, इंडोनेशिया के सर्वोच्च नेता को बचाना, एक शख्स जिनके पार्थिव शरीर को 3 देशों के झंडों से लपेटा गया

गिल ने कहा कि सर्वोदय ड्राइवर्स एसोसिएशन के अलावा एक्सपर्ट ड्राइवर साल्यूशन, राजधानी परिवहन और अन्स संगठनों ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़