ठाणे जिले में कोचिंग सेंटर में नाबालिग लड़कों का यौन शोषण करने के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार

arrest
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

संस्थान प्रशासन ने शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शिक्षक के घर से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त कर लिए हैं तथा उनमें मिले वीडियो की जांच की जा रही है।

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कम आय वर्ग के बच्चों के लिए संचालित एक कोचिंग सेंटर के तीन लड़कों का कथित रूप से यौन शोषण करने के आरोप में 35 वर्षीय शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

अंबरनाथ पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक बालाजी पंधारे ने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी ने कथित तौर पर लड़कों को मालिश करने के लिए मजबूर किया, उन्हें गलत तरीके से छुआ और उनके अश्लील वीडियो रिकॉर्ड किए।

उन्होंने बताया कि यह दुर्व्यवहार का मामला तब सामने आया जब नौ से 15 वर्ष की आयु के लड़कों ने सितंबर में अपनी कक्षाएं छोड़ दीं और केंद्र में लौटने से इनकार कर दिया। आखिरकार, एक पीड़ित ने अपने परिवार को सारी बात बताई।

संस्थान प्रशासन ने शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शिक्षक के घर से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त कर लिए हैं तथा उनमें मिले वीडियो की जांच की जा रही है।

न्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़