इंडिगो की बेंगलुरु-बैंकॉक ईंजन में तकनीकी गड़बड़ी

technical-disturbances-in-indigo-s-bengaluru-bangkok-engine

यह विमान ए320 विमान है जिसमें वी2500 इंजन लगा हुआ है। हमारे पायलट ने निर्धारित प्रक्रिया का पालन किया और विमान सुरक्षित यंगून में उतार गया।

नयी दिल्ली।इंडिगो के बेंगलुरु से बैंकॉक जा रहे एक विमान में मंगलवार को तकनीकी गड़बड़ी आने के बाद उसका मार्ग बदलकर उसे म्यामां के यंगून भेज दिया गया।एअरलाइन ने एक बयान में बताया कि विमान में 129 यात्री एवं चालक दल के छह सदस्य सवार थे।विमान यंगून में सुरक्षित उतर गया।बयान में बताया गया, “बेंगलुरु से बैंकॉक मार्ग पर उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई075 को अपने इंजनों में से एक में तेल के दबाव संबंधी चेतावनी का पता चला।यह विमान ए320 विमान है जिसमें वी2500 इंजन लगा हुआ है। हमारे पायलट ने निर्धारित प्रक्रिया का पालन किया और विमान सुरक्षित यंगून में उतार गया।”

इसे भी पढ़े: हिज्बुल के खात्मे को भारतीय सेना तैयार, दक्षिण कश्मीर में एक आतंकी ढेर

एअरलाइन से बताया कि इससे पहले की उड़ान में विमान में किसी भी तरह की गड़बड़ी की बात सामने नहीं आई थी।एअरलाइन ने बताया, “इंडिगो ने पहले से ही सभी 129 यात्रियों को दूसरे एयरलाइनों के जरिए बैंकॉक भेजने के लिए रीबुकिंग कर दी है और बैंकॉक से बेंगलुरु वापस आने वाले सभी यात्रियों की रीबुकिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इंडिगो जरूरत के मुताबिक यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था करेगा।”इंडिगो ने बताया, “प्रभावित इंजन की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई उसी आधार पर होगी।”

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़