कहीं आप मेजेंटा लाइन में सफर तो नहीं करने वाले, एक बार जरूर पढ़ें

technical-snag-in-train-on-delhi-metro-s-magenta-line-sent-to-depot
[email protected] । Sep 4 2018 3:52PM

दिल्ली मेट्रो की मेजेंटा लाइन पर मंगलवार को ओखला एनएसआईसी स्टेशन पर एक ट्रेन में तकनीकी गड़बड़ी आ जाने के कारण कुछ देर के लिए मेट्रो सेवाएं प्रभावित रहीं।

नयी दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की मेजेंटा लाइन पर मंगलवार को ओखला एनएसआईसी स्टेशन पर एक ट्रेन में तकनीकी गड़बड़ी आ जाने के कारण कुछ देर के लिए मेट्रो सेवाएं प्रभावित रहीं। मेजेंटा लाइन बोटनिकल गार्डन और जनकपुरी पश्चिम मेट्रो स्टेशनों को आपस में जोड़ती है। डीएमआरसी के प्रवक्ता ने कहा, ‘जनकपुरी वेस्ट जा रही एक ट्रेन में सुबह आठ बजकर 19 मिनट पर ओखला एनएसआईसी स्टेशन पर तकनीकी गड़बड़ी पैदा हो गयी।’ 

उन्होंने कहा, ‘उस खंड पर बाद की ट्रेनों पर उसके प्रभाव को बचाने के लिए यात्रियों को स्टेशन पर उतारा गया और आठ बजकर 34 मिनट पर संबंधित ट्रेन को आगे की जांच के लिए डिपो में ले जाया गया।’ मेट्रो अधिकारी के अनुसार इस दौरान इस लाइन के ज्यादातर हिस्से पर सेवाएं सामान्य रहीं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़