नीतीश और भाजपा पर तेजस्वी का हमला, कहा- जनादेश की चोरी कर सत्ता में आए

Tejashwi
अंकित सिंह । Jan 9 2021 1:23PM

2020 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा और जदयू की गठबंधन वाली एनडीए ने 125 सीटों पर जीत हासिल कर सत्ता को बरकरार रखने में कामयाब रही। वहीं, महागठबंधन 110 सीटों के साथ विपक्ष की भूमिका में है।

पिछले कई दिनों से मीडिया से गायब बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज एक बार फिर सामने आए। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी ने कहा कि 16 साल की नीतीश कुमार और बीजेपी की सरकार बिहार के लिए अभिशाप है। इन लोगों ने बिहार को बेरोज़गार और मज़बूर बना दिया। हम कहते आए हैं, ये लोग जनादेश की चोरी कर सत्ता में आए है। बीजेपी नीतीश कुमार के द्वारा कुछ निर्णय कराना चाहती है जिसके लिए रस्साकस्सी चल रही है।

आपको बता दें कि 2020 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा और जदयू की गठबंधन वाली एनडीए ने 125 सीटों पर जीत हासिल कर सत्ता को बरकरार रखने में कामयाब रही। वहीं, महागठबंधन 110 सीटों के साथ विपक्ष की भूमिका में है। महागठबंधन के चेहरे के रूप में तेजस्वी यादव आगे थे। चुनावी नतीजों के बाद से ही तेजस्वी यादव लगातार एनडीए पर जनादेश चोरी करने का आरोप लगा रहे हैं। हालांकि अब तक कानूनी तौर पर उनकी पार्टी की ओर से इस मामले में कुछ भी नहीं किया गया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़