तेजस्वी ने BJP को बताया 'बड़का झूठा पार्टी', नीतीश संग नोकझोंक पर कही ये बात

Tejashwi
ANI
अभिनय आकाश । Aug 12 2022 5:52PM

तेजस्वी से उनके द्वारा किए गए 10 लाख जॉब के वादे को लेकर सवाल पूछा जा रहा है। तेजस्वी यादव कहते हुए नजर आते हैं कि देखिए अभी तो हम मुख्यमंत्री नहीं बने हैं, मैंने कहा था कि जब हम मुख्यमंत्री बनेंगे तब नौकरी देंगे।'

बिहार में महागठबंधन की नई सरकार बन गई है। महागठबंधन की सरकार में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री तो तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम बन गए हैं।  वहीं नीतीश कुमार और उनके बीच की पुरानी जुबानी जंग को लेकर तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हमारे(नीतीश-तेजस्वी) बीच नोकझोंक होती रही, लेकिन हम समाजवादी लोग हैं। बिहार के डिप्टी सीएम ने कहा कि एक घर में तो भाई-भाई में लड़ाई होती ही है। लेकिन हमारे जो पुरखों की समाजवादी विरासत है उसे कोई और थोड़ी ले जाएगा।

इसे भी पढ़ें: क्या बिहार में होगा 5 डिप्टी CM? जाति और धर्म को आगे कर कांग्रेस ने ऐसे फंसाया महागठबंधन की सरकार में नया पेंच

तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी और पीएम नरेंद्र मोदी पर भी अपने बयानों के जरिये निशाना साधा है। तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी का तो मतलब ही है 'बड़का झूठा पार्टी'। एक वीडियो एडिट करके चलाया गया जिसका जवाब हमने ट्वीट में दे दिया। गिरिराज सिंह से पूछिए कि थोड़ी हिम्मत जुटाकर अपने प्रधानमंत्री से पूछें कि 2 करोड़ रोज़गार का क्या हुआ, बिहार में 19 लाख रोज़गार का क्या हुआ। 

इसे भी पढ़ें: NDA के साथ नाता तोड़ने पर खुलकर बोले नीतीश कुमार, हमारे लोगों को भाजपा ने हराया, पार्टी नेताओं ने हमको दी थी जानकारी

तेजस्वी से उनके द्वारा किए गए 10 लाख जॉब के वादे को लेकर सवाल पूछा जा रहा है। तेजस्वी यादव कहते हुए नजर आते हैं कि देखिए अभी तो हम मुख्यमंत्री नहीं बने हैं, मैंने कहा था कि जब हम मुख्यमंत्री बनेंगे तब नौकरी देंगे।' 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़