विधायकों के साथ पैदल मार्च कर तेजस्वी पहुँचे राजभवन, सरकार बनाने का दावा पेश

tejashwi yadav march to raj bhawan

राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव आज अपने विधायकों के साथ राजभवन पहुँचे और राज्यपाल सत्यपाल मलिक से आग्रह किया कि राज्य विधानसभा में सबसे बड़ा दल होने के नाते उनको सरकार बनाने का अवसर प्रदान किया जाये।

पटना। राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव आज अपने विधायकों के साथ राजभवन पहुँचे और राज्यपाल सत्यपाल मलिक से आग्रह किया कि राज्य विधानसभा में सबसे बड़ा दल होने के नाते उनको सरकार बनाने का अवसर प्रदान किया जाये। उन्होंने राज्यपाल को पत्र सौंप कर सरकार बनाने का दावा पेश किया। प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री यादव ने कहा कि जिस तरह कर्नाटक के राज्यपाल ने सबसे बड़े दल को सरकार बनाने का न्यौता दिया वही यहाँ भी किया जाना चाहिए। राजद के सभी विधायक पैदल मार्च करते हुए राजभवन पहुँचे।

उल्लेखनीय है कि राज्य विधानसभा में राजद सबसे बड़ा दल है और जदयू दूसरे नंबर पर है। राज्य में राष्ट्रीय जनता दल की 81 और जनता दल युनाइटेड की 71 सीटें हैं। विधानसभा चुनावों में राजद, जदयू और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा था और चुनावों के बाद महागठबंधन की सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी थी लेकिन बाद में नीतीश कुमार ने राजद से नाता तोड़कर भाजपा का समर्थन ले लिया था और राज्य में राजग की सरकार बन गयी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़