बेंगलुरु दक्षिण सीट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता से भिड़ेंगे युवा तेजस्वी

tejasvi-face-senior-leader-of-the-congress-at-south-bengaluru

भाजपा का गढ़ माने जाने वाले बेंगलुरू लोकसभा क्षेत्र में भगवा पार्टी ने युवा तेजस्वी सूर्या को मैदान में उतारा है जहां उनका मुकाबला कांग्रेस के वरिष्ठनेता बी के हरिप्रसाद से होगा।

बेंगलुरू। कर्नाटक के बेंगलुरू लोकसभा क्षेत्र में हाई प्रोफाइल संघर्ष के लिए मैदान सज कर तैयार है और भाजपा का गढ़ माने जाने वाले इस क्षेत्र में भगवा पार्टी ने युवा तेजस्वी सूर्या को मैदान में उतारा है जहां उनका मुकाबला कांग्रेस के वरिष्ठनेता बी के हरिप्रसाद से होगा। भाजपा नेता और दिवंगत केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार इस सीट से 1996 से जीतते आ रहे थे । पिछले साल उनका निधन हो गया था । इसके बाद भाजपा ने अधिवक्ता एवं पार्टी की युवा शाखा के नेता सूर्या (28) को इस सीट पर उतारा है ।

इसे भी पढ़ें: लोगों की बढ़ती आकांक्षाओं को नौकरी या कृषि संकट का नाम देना गलत: तेजस्वी सूर्या

इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार के चयन ने पार्टी में बहुत लोगों को चौंका दिया है क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि आम चुनाव में कुमार की पत्नी तेजस्विनी अनंत कुमार को टिकट मिलेगा। पर्चा दाखिल करने के दौरान पार्टी के भीतर मतभेदों की खबरों को खारिज करते हुए सूर्या ने उम्मीद जतायी कि भाजपा यह सीट इस चुनाव में भी बरकरार रखेगी। सूर्या ने कहा, ‘‘जब नयी व्यवस्था बनती है तो चीजों को ठीक होने में थोड़ा समय लगता है । पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के बाद चीजें बदल गयी हैं । पार्टी के वरिष्ठ नेता वी सोमन्ना और अशोक का मुझे समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है ।’’

इसे भी पढ़ें: भाजपा ने अनंत कुमार की पत्नी को नहीं दिया टिकट, युवा नेता को उतारा

उन्होंने कहा, ‘‘वे लोग भी मेरे लिए प्रचार कर रहे हैं । मैं लोगों से उम्मीद कर रहा हूं कि वे (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी के पक्ष में मतदान करेंगे और मुझे पार्टी में मतभेदों के बारे में मीडिया रिपोर्ट्स की कोई परवाह नहीं है ।’’

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़