तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष बंदी संजय पर हमला, गृह राज्य मंत्री ने की निंदा

Telangana
अभिनय आकाश । Dec 1 2020 12:04PM

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के लिए मतदान से पहले कल रात तेलंगाना बीजेपी चीफ बंदी संजय पर हमला हुआ है। आरोपी है कि एक राजनीतिक दल के समर्थकों ने उन पर हमला किया है।

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के लिए मतदान जारी है। हाई प्रोफाइल नगर निगम में शामिल हो चुके ग्रेटर हैदराबाद के इन चुनावों को जीतने के लिये बीजेपी ने इस बार जोर लगाया है। निकाय चुनाव को लेकर लगातार बयानबाजी का दौर भी जारी है। एआईएमआईएम के ओवैसी बंधु हो या बीजेपी के युवा सांसद तेजस्वी सूर्या। लेकिन ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के लिए मतदान से पहले कल रात तेलंगाना बीजेपी चीफ बंदी संजय पर हमला हुआ है। आरोपी है कि एक राजनीतिक दल के समर्थकों ने उन पर हमला किया है।

इसे भी पढ़ें: तेलंगाना में कोरोना 502 नये मामले, मृतकों की संख्या बढ़कर 1,461 हुई

तेलंगाना के भाजपा अध्यक्ष बंदी संजय कुमार की कार पर नेकलेस रोड पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने कथित रूप से हमला कर दिया। इस घटना के कारण कुमार के वाहन की खिड़की के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे हुसैन सागर झील के किनारे पीपुल्स प्लाजा में तनाव बढ़ गया। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है।

जी किशन रेड्डी ने हमले की निंदा की

तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष बंदी संजय पर हुए हमले के मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि यह शर्मनाक है कि हमारे नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है।   उन्होंने आरोप लगाया कि ‘टीआरएस पुलिस का दुरुपयोग कर रहा था और ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव जीतने के लिए अनुचित साधनों का उपयोग कर रहा था।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़