दलबदल के खिलाफ तेलंगाना कांग्रेस का 36 घंटे का सत्याग्रह अनशन शुरू

telangana-congress-mla-begins-36-hour-fast-against-defection
[email protected] । Jun 8 2019 6:36PM

शहर के धरना चौक स्थित प्रदर्शन स्थल पर तेलंगाना में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) मामलों के प्रभारी आर सी खूंटिया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एन. उत्तम कुमार रेड्डी और पार्टी के कई नेता मौजूद थे।

हैदराबाद। तेलंगाना में कांग्रेस विधायक दल के नेता एम. भट्टी विक्रमार्क ने पार्टी के 12 विधायकों के ‘अवैध तरीके से’ सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति में विलय के विरोध में शनिवार से 36 घंटे का अनशन शुरू किया। संपर्क किये जाने पर विक्रमार्क ने बताया कि वह ‘‘सत्याग्रह अनशन’’ पर हैं। शहर के धरना चौक स्थित प्रदर्शन स्थल पर तेलंगाना में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) मामलों के प्रभारी आर सी खूंटिया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एन. उत्तम कुमार रेड्डी और पार्टी के कई नेता मौजूद थे।

इसे भी पढ़ें: राहुल को समझाने पहुंचे मोइली, बोले- जिम्मेदारी संभालिए और असंतोष को समाप्त करिए

वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए खूंटिया ने आरोप लगाया कि टीआरएस निरंकुश शासन को बढ़ावा देना चाहती है और कांग्रेस के विधायकों को पार्टी में मिलाकर राज्य में विपक्षी पार्टियों का ‘‘खात्मा’’ करना चाहती है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के 12 विधायकों का टीआरएस में शामिल होना ‘‘अवैध और अलोकतांत्रिक’’ है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़