Telangana: अनार तोड़ने के आरोप में दलित लड़के को रस्सी से बांधकर पीटा गया

beaten
प्रतिरूप फोटो
creative common

घर के मालिक ने लड़के को पकड़ लिया और कथित तौर पर रस्सी से उसके हाथ-पैर बांध कर उसकी पिटाई की। घर का मालिक एक सरकारी स्कूल का सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक है।

तेलंगाना के हैदराबाद जिले के बाहरी इलाके में एक व्यक्ति ने 14 वर्षीय दलित लड़के की, उसके घर से अनार तोड़ने के आरोप में रस्सी से बांध कर पिटाई की। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना 22 जून को शाबाद मंडल के केसाराम गांव में हुई थी। अनुसूचित जाति समुदाय से संबद्ध पीड़ित पेड़ से अनार तोड़ने के लिए उस व्यक्ति के घर की चारदीवारी फांद कर अंदर गया था।

उनके मुताबिक, घर के मालिक ने लड़के को पकड़ लिया और कथित तौर पर रस्सी से उसके हाथ-पैर बांध कर उसकी पिटाई की। घर का मालिक एक सरकारी स्कूल का सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक है।

सोशल मीडिया पर इस कथित घटना की एक तस्वीर भी आई, जिसमें लड़का जमीन पर पड़ा हुआ नजर आ रहा है। पीड़ित की मां द्वारा 24 जून को दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर घर के मालिक और उसके बेटे के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि जब शिकायतकर्ता मौके पर पहुंची तो आरोपी और उसके बेटे ने उसके साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया। मामले में आगे की जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़