तेलंगाना सरकार के मंत्री बोले, 75 विशेष ट्रेन से 1 लाख लोगों को भेजा घर, केंद्र ने नहीं की कोई मदद

ktr

मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के बेटे राव ने ट्वीट किया कि एक जिम्मेदार सरकार की तरह तेलंगाना ने विभिन्न राज्यों के लिए 75 श्रमिक विशेष ट्रेनें चलाईं और एक लाख से अधिक लोगों को उनके घर भेजा।

हैदराबाद। तेलंगाना नगर प्रशासन मंत्री के. टी. रामाराव ने कहा कि राज्य सरकार ने 75 विशेष ट्रेनों से एक लाख लोगों को उनके घर भेजा, जिसपर छह करोड़ रुपये से अधिक का खर्च आया है, लेकिन केन्द्र सरकार ने इसमें कोई मदद नहीं की। मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के बेटे राव ने ट्वीट किया कि एक जिम्मेदार सरकार की तरह तेलंगाना ने विभिन्न राज्यों के लिए 75 श्रमिक विशेष ट्रेनें चलाईं और एक लाख से अधिक लोगों को उनके घर भेजा। सत्तारूढ़ टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष रामा राव ने कहा कि राज्य ने इसके लिए रेलवे को छह करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया और मजदूरों से एक पैसा भी नहीं लिया।

इसे भी पढ़ें: घरेलू उड़ानों के लिए AAI ने जारी की SOP, 14 साल तक के बच्चों के लिए जरूरी नहीं आरोग्य सेतु एप

भोजन और पानी भी दिया गया..... लेकिन हैरानी की बात है कि भारत सरकार ने इसमें कुछ भी योगदान नहीं दिया। मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने भी कुछ दिन पहले केन्द्र पर उसके प्रोत्साहन पैकेज को लेकर हमला बोलते हुए, उस पर राज्यों के साथ ‘‘भिखारियों’’ की तरह बर्ताव करने का आरोप लगाया था। गौरतलब है कि केन्द्र ने कहा था कि श्रमिक ट्रेनों को चलाने पर आने वाला 85 प्रतिशत खर्च वह उठाएगी। मंगलवार तक देश में 1,600 से अधिक श्रमिक विशेष ट्रेनें चलाई गई हैं, जिसमें 21.5 लाख से अधिक प्रवासियों को उनके घर पहुंचाया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़