तेलंगाना में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.17 लाख के पार, अब तक 799 रोगियों की हुई मौत
बुलेटिन के अनुसार राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 74.63 प्रतिशत और मृत्यु दर 0.68 प्रतिशत है। राज्य में अभी 28,941 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है।
हैदराबाद। तेलंगाना में एक दिन में कोविड-19 के 2,932 नए मामले आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,17,415 हो गए। वहीं 11 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 799 हो गई। राज्य सरकार के शुक्रवार को जारी एक बुलेटिन में 27 अगस्त रात आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के आधार पर यह जानकारी दी गई। आंकड़ों के अनुसार राज्य में संक्रमण से बेहद प्रभावित ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में 520 नए मामले सामने आए। इसके बाद रंगा रेड्डी में 218, मेडचल-मलकाजगिरि में 218, करीमनगर में 168, नलगोंडा में 159,खम्मम में 147, जगितयाल में 113, मंचिर्याल में 110, सूर्यापेट में 102 और सिद्दिपेट में 100 मामले सामने आए।
इसे भी पढ़ें: यात्रीगण ध्यान दें! यात्रा के दौरान फेस मास्क या शिल्ड नहीं पहनने पर हो सकती है कार्रवाई
बुलेटिन के अनुसार राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 74.63 प्रतिशत और मृत्यु दर 0.68 प्रतिशत है। राज्य में अभी 28,941 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है और 87,675 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
Telangana reported 2,932 new #COVID19 cases, 1,580 recoveries & 11 deaths on August 27, taking the total number of positive cases to 1,17,415 in the state.
— ANI (@ANI) August 28, 2020
Total number of cases includes 28,941 active cases, 87,675 recoveries & 799 deaths so far: Health Department, Telangana Govt pic.twitter.com/vOQXeAEQsU
अन्य न्यूज़