तेलंगाना में कोरोना संक्रमण के 1,811 नए मामले, 13 और मरीजों की मौत

Coronavirus

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि तेलंगाना में अब तक कुल 44,572 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। 15,640 का अब भी उपचार चल रहा है।

हैदराबाद। तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,811 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 60,717 हो गई है। इसके अलावा 13 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 505 तक पहुंच गई है। बृहस्पतिवार को जारी राज्य सरकार के बुलेटिन में 29 जुलाई रात आठ बजे तक के आंकड़े दिये गए हैं। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में सर्वाधिक 52 हजार से ज्यादा मामले, स्वस्थ होने वालों की संख्या 10 लाख के पार 

बुलेटिन के अनुसार 521 मामले वृहद हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) से सामने आए हैं। रंगारेड्डी जिले में 289 और मेडचल-मल्काजगिरि में 151 लोग संक्रमित पाए गए हैं। राज्य में अब तक कुल 44,572 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। 15,640 का अब भी उपचार चल रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़