एक लाख स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्रों में 16 अप्रैल से टेली-परामर्श सेवाएं शुरू हो जाएंगी: मांडविया

Mansukh Mandaviya

मांडविया ने ट्वीट किया कि अगर दूरस्थ गांव में रहने वाले व्यक्ति को किसी विशेषज्ञ से स्वास्थ्य संबंधी सलाह की जरूरत होती है, तो टेली-परामर्श सेवाएं उसके लिए काफी मददगार होंगी।

नयी दिल्ली| केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को कहा कि देश में संचालित 1.17 लाख स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्रों में से एक लाख में 16 अप्रैल से टेली-परामर्श सेवाएं शुरू हो जाएंगी।

मांडविया ने ट्वीट किया कि अगर दूरस्थ गांव में रहने वाले व्यक्ति को किसी विशेषज्ञ से स्वास्थ्य संबंधी सलाह की जरूरत होती है, तो टेली-परामर्श सेवाएं उसके लिए काफी मददगार होंगी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वह आयुष्मान भारत-स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्रों (एबी-एचडब्ल्यूसी) की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर 16 अप्रैल से 22 अप्रैल तक आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सप्ताह भर चलने वाले समारोहों का आयोजन करेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़