सिर्फ पूजा-पाठ तक ही सीमित न रहें मंदिर और मठ: योगी आदित्यनाथ

temples-and-monasteries-should-not-be-confined-to-worship-only-says-yogi-adityanath
[email protected] । Sep 12 2019 6:57PM

उन्होंने कहा कि भारत में संतों की परम्परा अत्यंत समृद्ध रही है। संतों ने हमेशा समाज को जगाने और सही रास्ता दिखाने की कोशिश की। इसके पूर्व, मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर में लगे जनता दरबार में आम लोगों से मुलाकात की।

गोरखपुर (उप्र)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि मंदिरों और मठों को सिर्फ पूजा—पाठ तक ही सीमित रहने के बजाय राष्ट्रवाद की भावना के साथ जनकल्याण के कार्यों में भी भूमिका निभानी चाहिये। योगी ने संत समाज और पुनर्जागरण विषय पर आयोजित संगोष्ठी में कहा,  मंदिरों और मठों के केवल पूजा-पाठ तक ही सीमित नहीं रहना चाहिये, बल्कि उन्हें राष्ट्रवाद की भावना के साथ जनकल्याणकारी कार्यों में भी भाग लेना चाहिये। 

उन्होंने कहा कि भारत में संतों की परम्परा अत्यंत समृद्ध रही है। संतों ने हमेशा समाज को जगाने और सही रास्ता दिखाने की कोशिश की। इसके पूर्व, मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर में लगे जनता दरबार में आम लोगों से मुलाकात की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़