जेसीबी कटर की चपेट में आया टेंपो, महिला की मौत आठ के हाथ-पैर कटे

tempo-hit-by-jcb-cutter-woman-dies-eight-amputated
[email protected] । Sep 22 2019 3:35PM

उन्होंने बताया कि जेसीबी के कटर की चपेट में आने से टेंपो के पीछे का हिस्सा बुरी तरह कट गया और इस हादसे में शीला देवी (43) की मौत हो गई जबकि आठ अन्य घायल हो गए। उनमें से किसी का हाथ तो किसी का पैर कटकर अलग हो गया।

भदोही (उप्र)। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के गोपीगंज क्षेत्र में टेंपो चालक की जल्दबाजी की वजह से हुए हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई तथा आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि एक टेम्पो लगभग 10 यात्रियों को लेकर हंडिया से गोपीगंज आ रहा था। रास्ते में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर सिक्स लेन के निर्माण कार्य में लगी एक जेसीबी मशीन को उसका चालक उसे पीछे कर रहा था। इसी दौरान टेंपो चालक ने जेसीबी के पीछे से तेजी से अपना वाहन निकालने की कोशिश की लेकिन तब तक जेसीबी बैक हो चुकी थी और टेंपो उसके कटर की चपेट में आ गया। 

इसे भी पढ़ें: एटा की पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 6 की मौत, 2 अन्य जख्मी

उन्होंने बताया कि जेसीबी के कटर की चपेट में आने से टेंपो के पीछे का हिस्सा बुरी तरह कट गया और इस हादसे में शीला देवी (43) की मौत हो गई जबकि आठ अन्य घायल हो गए। उनमें से किसी का हाथ तो किसी का पैर कटकर अलग हो गया। 

इसे भी पढ़ें: ढाई साल में योगी आदित्यनाथ के लिए कोई चुनौती नहीं खड़ा कर पाया विपक्ष

सूत्रों ने बताया कि घायलों में दामिनी देवी, गीता देवी और जय प्रकाश को चिंताजनक हालत में वाराणसी रेफर कर दिया गया है, जबकि बाकी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और जेसीबी मशीन को कब्जे में ले लिया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़