टैरर फंडिंगः कश्मीरी कारोबारी को एनआईए हिरासत में भेजा गया

Terror funding case: Kashmiri bizman sent to NIA custody
[email protected] । Aug 18 2017 5:26PM

आतंकवादियों को पैसे मुहैया कराने के मामले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किए गए कश्मीरी कारोबारी जहूर वटाली को आज 10 दिन की एनआईए हिरासत में भेज दिया गया।

आतंकवादियों को पैसे मुहैया कराने के मामले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किए गए कश्मीरी कारोबारी जहूर वटाली को आज 10 दिन की एनआईए हिरासत में भेज दिया गया। जिला जज पूनम ए. बम्बा ने वटाली को हिरासत में मांगे जाने की एनआईए की अर्जी तब मंजूर कर ली जब एजेंसी ने कहा कि आरोपी का साक्ष्य से सामना कराना है और जांच के तहत कई जगहों पर ले जाना है। अदालत ने वटाली को दो हफ्ते के लिए हिरासत में देने की एनआईए की अर्जी मानने से इनकार कर दिया। आतंकवादियों को पैसे मुहैया कराने के मामले में कथित संलिप्तता के लिए वटाली को एजेंसी ने गुरुवार को यहां गिरफ्तार किया था।

इससे पहले, एजेंसी ने कारोबारी और अन्य संदिग्धों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। एनआईए ने 3 जून 2017 को एक बयान में कहा था कि एजेंसी ने श्रीनगर में वटाली के घर की तलाशी ली और वित्तीय लेन-देन एवं जमीन सौदों से जुड़े आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़