एक देश का आतंकी किसी के लिए शहीद नहीं हो सकताः राजनाथ

[email protected] । Aug 5 2016 12:19PM

भारत ने पाकिस्तान का नाम लिये बिना दक्षेस देशों से कहा है कि आतंकवाद को महिमामंडित करना बंद किया जाना चाहिए तथा एक देश का आतंकवादी किसी के लिए शहीद नहीं हो सकता।

भारत ने पाकिस्तान का नाम लिये बिना दक्षेस देशों से कहा है कि आतंकवाद को महिमामंडित और संरक्षण देना बंद किया जाना चाहिए तथा एक देश का आतंकवादी किसी के लिए शहीद या स्वतंत्रता सेनानी नहीं हो सकता। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान दौरे के बाद आज संसद के दोनों सदनों में दिये बयान में कहा कि उन्होंने दक्षेस देशों के गृहमंत्रियों की गुरुवार को इस्लामाबाद में हुई बैठक में भारत की ओर से कहा कि ‘‘अच्छे और बुरे आतंकवाद में भेद करने की भूल नहीं की जाए।’’

उन्होंने यह भी कहा, ‘‘आतंकवाद को बढ़ावा या समर्थन देने वाली सरकार और सरकार से इतर सभी पक्षों के विरूद्ध प्रभावी कदम उठाये जाने चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि आतंकवाद में सम्मिलित व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए तथा उनका प्रत्यर्पण सुनिश्चित किया जाना चाहिए ताकि वे कानून से बच नहीं पाएं। राजनाथ ने यह भी कहा कि आपराधिक मामलों पर आपसी सहयोग के बारे में दक्षेस समझौते को उन देशों द्वारा अनुमोदित किया जाना चाहिए जिन्होंने अभी तक इसका अनुमोदन नहीं किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि दक्षेस आतंकवादी अपराध निगरानी डेस्क (एसटीओएमडी) और दक्षेस मादक पदार्थ अपराध निगरानी डेस्क (एसडीओएमडी) को उन देशों की सहमति की आवश्यकता है जिन्होंने अभी तक इस पर सहमति नहीं दी है। उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवाद को बढ़ावा नहीं मिले, इस हेतु मैंने कहा कि जरूरी है कि न सिर्फ आतंकवादियों और आतंकवादी संगठनों के विरूद्ध बल्कि उन्हें समर्थन देने वाले व्यक्तियों, संस्थाओं, संगठनों और राष्ट्रों के विरूद्ध भी कठोर से कठोर कदम उठाए जाने चाहिए। आतंकवाद की हैवानियत से तभी निबटा जा सकता है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़