दिल्ली के लुटियन जोन में बंदरों का आतंक, भाजपा सांसद को बनाया निशाना

terror-of-lutyens-zone-monkeys-in-delhi-bjp-mp-targeted
अंकित सिंह । Sep 9 2019 3:52PM

बंदर के हमले के बाद राकेश सिन्हा ने कहा कि पहले बंदर गमले और सामान को नुकसान पहुंचाते थे, हम लोगों पर हमला करने लगे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उनके चार स्टाफ अब तक डर से घर छोड़कर चले गए है।

राज्यसभा सांसद और भाजपा नेता राकेश सिन्हा उस वक्त मुश्किलों में पड़ गए जब उन्हें एक बंदर ने काट लिया। बताया जा रहा है कि दिल्ली के शाहजहां रोड पर स्थित उनके सरकारी आवास पर बंदर ने उन पर हमला कर दिया। यह घटना 28 अगस्त की है जब वह अपने घर पर थे। 

इसे भी पढ़ें: NRC में अवैध घुसपैठिये को न मिले जगह, इसके लिए किए जाएंगे उपाय: शाह

बंदर के हमले के बाद राकेश सिन्हा ने कहा कि पहले बंदर गमले और सामान को नुकसान पहुंचाते थे, हम लोगों पर हमला करने लगे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उनके चार स्टाफ अब तक डर से घर छोड़कर चले गए है। बता दें कि कई सासंद पहले भी बंदरों के आतंक की शिकायत करते रहे हैं। इससे पहले राज्यसभा में दिल्ली के लुटियन जोन बंदरों का आतंक का मामला उठाया गया था जिसके बाद सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा था कि उपराष्ट्रपति भवन में भी बंदरों का खतरा है, समाधान बताएं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़