आतंकवाद और हिंसा से कुछ हासिल नहीं होता: ममता बनर्जी

terrorism-and-violence-are-not-achieved-says-mamata-banerjee
[email protected] । Dec 13 2018 1:39PM

इस हमले में दिल्ली पुलिस के पांच कर्मी, केंद्रीय रिजर्व पुलिस की एक महिला अधिकारी, संसद के दो कर्मी, एक माली और एक कैमरामेन मारे गए थे।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साल 2001 में संसद हमले में मारे गए लोगों को बृहस्पतिवार को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ‘‘आतंकवाद और हिंसा से कुछ हासिल नहीं होता।’’ हमले की 17वीं बरसी पर बनर्जी ने टि्वटर पर कहा, ‘‘सभी को हिंसा से दूर रहना चाहिए।’’

बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘आज भारतीय संसद पर हमले की 17वीं बरसी है। मैं उस हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देती हूं और ड्यूटी में रहते हुए घायल हुए लोगों के प्रति संवेदनाएं जताती हूं। आतंकवाद और हिंसा से कुछ हासिल नहीं होता तथा सभी को इससे दूर रहना चाहिए।’’

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने गहलोत और सचिन को दिल्ली बुलाया, CM के नाम पर लगेगी मुहर

गौरतलब है कि 13 दिसंबर 2001 को पांच बंदूकधारी संसद परिसर में घुसे तथा उन्होंने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी थी। इस हमले में दिल्ली पुलिस के पांच कर्मी, केंद्रीय रिजर्व पुलिस की एक महिला अधिकारी, संसद के दो कर्मी, एक माली और एक कैमरामेन मारे गए थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़