आतंकवाद का मुकाबला सामूहिक रूप से किया जाए: जितेंद्र सिंह

[email protected] । Jul 9 2016 5:21PM

जम्मू कश्मीर के कोकरनाग में हिज्बुल मुजाहिदीन के पोस्टर ब्वाय बुरहान मु्ज्जफर के मारे जाने के एक दिन बाद केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने आज सुरक्षा बलों की सराहना की।

जम्मू। जम्मू कश्मीर के कोकरनाग में हिज्बुल मुजाहिदीन के पोस्टर ब्वाय बुरहान मु्ज्जफर के मारे जाने के एक दिन बाद केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने आज सुरक्षा बलों की सराहना की और कहा कि समाज के सभी वर्गों को आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में अवश्य ही साथ आना चाहिए, चाहे उनकी विचारधारा कोई भी हो। सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें अपने सुरक्षा बलों पर गर्व है। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष के मोर्चे पर एक बड़ी सफलता हासिल की है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष सार्वभौमिक है और इसे सामूहिक ढंग से लड़ा जाना है। समाज के सभी वर्गों को विचारधारा से ऊपर उठकर साथ आना चाहिए और मिलकर इसका मुकाबला करना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम शांति बनाए रखने की अपील करते हैं। आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष सामूहिक है और उसके लिए जम्मू कश्मीर के सभी पक्षों के एकजुट प्रयास की जरूरत है।’’ घाटी में कश्मीरी पंडितों की कॉलोनियों समेत अल्पसंख्यकों के रिहायशी स्थानों को सुरक्षा प्रदान करने के विषय पर सिंह ने कहा, ‘‘इन स्थानों की सुरक्षा सरकार एवं समाज की जिम्मेदारी है। उन्हें पूरी सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़