जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से आतंकी घटनाओं में कमी आई: सरकार

g kishan

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने एक प्रश्न के लिखित जवाब राज्यसभा को यह भी बताया कि पांच अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाए जाने के बाद वहां पाकिस्तानद्वारासंघर्ष विराम का उल्लंघन किए जाने तथा आतंकी हमलों में कम से कम 71 नागरिक तथा सुरक्षा बलों के 74 कर्मी मारे गए।

नयी दिल्ली। सरकार ने बुधवार को कहा कि करीब एक साल पहले जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाए जाने के बाद से वहां आतंकी घटनाओं में कमी आई है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने एक प्रश्न के लिखित जवाब राज्यसभा को यह भी बताया कि पांच अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाए जाने के बाद वहां पाकिस्तानद्वारासंघर्ष विराम का उल्लंघन किए जाने तथा आतंकी हमलों में कम से कम 71 नागरिक तथा सुरक्षा बलों के 74 कर्मी मारे गए। उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर में पांच अगस्त 2019 से 10 सितंबर 2020 के बीच आतंकी हमलों से जुड़ी घटनाओं में 45 नागरिक और 49 सुरक्षा कर्मी मारे गए। इसी अवधि में पाकिस्तान की ओर से सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किए जाने की वजह से 26 नागरिक और 25 सुरक्षा कर्मी मारे गए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़