Kashmiri Pandit Sanjay Sharma की हत्या करने वाला आतंकवादी Pulwama में भीषण मुठभेड़ में मार गिराया गया
हम आपको बता दें कि यह मुठभेड़ सोमवार रात भर चली थी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद पुलवामा के पदगामपुर इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान चलाया गया था।
कश्मीरी पंडित संजय शर्मा के हत्यारे को सुरक्षा बलों ने कश्मीर के पुलवामा में एक भीषण मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है। बताया जा रहा है कि मारे गए आतंकवादी की पहचान पुलवामा के अकीब मुस्ताक भट के रूप में हुई है। ADGP कश्मीर ने बताया है कि अकीब मुस्ताक भट ने शुरुआत में आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के लिए काम किया था और आजकल वह TRF के साथ काम कर रहा था। उन्होंने कहा कि कश्मीर में एक बैंक के सुरक्षाकर्मी के रूप में काम करने वाले कश्मीरी पंडित संजय शर्मा के हत्यारे को मार गिराया गया है।
हम आपको बता दें कि यह मुठभेड़ सोमवार रात भर चली थी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद पुलवामा के पदगामपुर इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान चलाया गया था। अधिकारी के मुताबिक, छिपे हुए आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया था। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया। मुठभेड़ में सुरक्षा बल के दो जवान भी घायल हो गए।
इसे भी पढ़ें: Pulwama Encounter | जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर, दो जवान घायल
हम आपको बता दें कि सोमवार को संजय शर्मा का पुलवामा स्थित उनके गांव में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को ही कह दिया था कि सुरक्षा बलों को खुली छूट दे दी गयी है और आतंकवादी बख्शे नहीं जाएंगे। उपराज्यपाल ने पत्रकारों से कहा, "यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हत्या की निंदा करने के लिए कोई भी शब्द पर्याप्त नहीं है। जिन्होंने भी इस कृत्य को अंजाम दिया है, हमारे सुरक्षा बल उनसे निपटेंगे।" उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं सुरक्षा परिदृश्य को लेकर लोगों के मन में संदेह पैदा कर सकती हैं, लेकिन प्रशासन और सुरक्षा बल पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘पहले की तुलना में आज स्थिति काफी बेहतर है और हम इसे एक आदर्श स्थिति बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।’’
अन्य न्यूज़