बाज नहीं आ रहे आतंकी, श्रीनगर में पुलिस कर्मी की गोली मारकर की हत्या, 7 साल की बेटी भी घायल

encounter
प्रतिरूप फोटो
ANI
अंकित सिंह । May 24 2022 6:57PM

बताया जा रहा है कि आतंकियों ने कांस्टेबल सैफुल्ला कादरी पर उस समय गोलीबारी की, जब वह अपनी बेटी को ट्यूशन छोड़ने जा रहे थे। कादरी तीसरे ऐसे पुलिसकर्मी हैं जिनकी इस महीने आतंकवादियों ने हत्या कर दी।

जम्मू कश्मीर में आतंकवादी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज एक बार फिर से श्रीनगर के सौरा इलाके में आतंकवादियों ने एक पुलिस कांस्टेबल के घर जाकर उन पर अंधाधुंध गोलियां चलाई। आतंकियों के इस गोलीबारी में पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि बाद में पुलिस कर्मी की मौत हो गई। जबकि आतंकियों के गोलीबारी में पुलिसकर्मी की 7 वर्षीय बेटी भी घायल है। कश्मीर पुलिस के मुताबिक हमले में शहीद होने वाले पुलिसकर्मी का नाम सैफुल्ला कादरी है।

इसे भी पढ़ें: अलगाववादी नेता यासीन मलिक दोषी करार, 25 मई से सजा पर होगी बहस

बताया जा रहा है कि आतंकियों ने कांस्टेबल सैफुल्ला कादरी पर उस समय गोलीबारी की, जब वह अपनी बेटी को ट्यूशन छोड़ने जा रहे थे। कादरी तीसरे ऐसे पुलिसकर्मी हैं जिनकी इस महीने आतंकवादियों ने हत्या कर दी। एक अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने श्रीनगर जिले में अनचार इलाके के गनई मोहल्ले में स्थित कादरी के घर के बाहर उन पर हमला किया। उन्होंने बताया कि कादरी और उनकी बेटी को एसकेआईएमएस अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि बच्ची के दाएं हाथ में गोली लगी है और वह खतरे से बाहर है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़