जम्मू-कश्मीर: बैंक लूटने में नाकाम आतंकवादियों ने गोलियां बरसाई, 3 जख्मी

Terrorists'' Attempt To Rob Kashmir Bank Foiled, Attack Injures 3
[email protected] । Jul 27 2018 8:49PM

जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाकर्मी की सतर्कता से बैंक लूटने में नाकाम रहे आतंकवादियों ने शाखा के अंदर गोलीबारी की। इसमें तीन लोग घायल हो गए।

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाकर्मी की सतर्कता से बैंक लूटने में नाकाम रहे आतंकवादियों ने शाखा के अंदर गोलीबारी की। इसमें तीन लोग घायल हो गए। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिले के मोहनपुरा इलाके में हुई इस घटना में बैंक के एक गार्ड सहित तीन लोग घायल हो गए। प्रवक्ता ने कहा, ‘आतंकवादी कुलगाम जिले के मोहनपुरा में जम्मू कश्मीर बैंक की एक शाखा में घुस गए। आतंकवादियों ने गोलियां चलायीं जिसमें कुछ लोग घायल हो गए। हालांकि नगदी नहीं लूटी जा सकी।’

प्रवक्ता ने एक अन्य विज्ञप्ति में कहा कि शाखा में मौजूद लोगों ने बैंक लूटने के आतंकवादियों के प्रयास को नाकाम कर दिया। विज्ञप्ति में कहा गया कि लोगों ने आतंकवादियों के प्रयास का विरोध किया और उन्हें वहां से भागने के लिए बाध्य कर दिया। इससे नाराज आतंकवादियों ने गोलीबारी की जिससे एक बैंक गार्ड और दो नागरिक घायल हो गए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़