जम्मू-कश्मीर: बैंक लूटने में नाकाम आतंकवादियों ने गोलियां बरसाई, 3 जख्मी
जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाकर्मी की सतर्कता से बैंक लूटने में नाकाम रहे आतंकवादियों ने शाखा के अंदर गोलीबारी की। इसमें तीन लोग घायल हो गए।
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाकर्मी की सतर्कता से बैंक लूटने में नाकाम रहे आतंकवादियों ने शाखा के अंदर गोलीबारी की। इसमें तीन लोग घायल हो गए। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिले के मोहनपुरा इलाके में हुई इस घटना में बैंक के एक गार्ड सहित तीन लोग घायल हो गए। प्रवक्ता ने कहा, ‘आतंकवादी कुलगाम जिले के मोहनपुरा में जम्मू कश्मीर बैंक की एक शाखा में घुस गए। आतंकवादियों ने गोलियां चलायीं जिसमें कुछ लोग घायल हो गए। हालांकि नगदी नहीं लूटी जा सकी।’
#SpotVisuals: Security guard at an ATM of J&K bank injured after terrorists barged into the ATM in Kulgam. One civilian also injured. More details awaited. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/vhPn0I9vxv
— ANI (@ANI) July 27, 2018
प्रवक्ता ने एक अन्य विज्ञप्ति में कहा कि शाखा में मौजूद लोगों ने बैंक लूटने के आतंकवादियों के प्रयास को नाकाम कर दिया। विज्ञप्ति में कहा गया कि लोगों ने आतंकवादियों के प्रयास का विरोध किया और उन्हें वहां से भागने के लिए बाध्य कर दिया। इससे नाराज आतंकवादियों ने गोलीबारी की जिससे एक बैंक गार्ड और दो नागरिक घायल हो गए।
अन्य न्यूज़