ठाणे : कल्याण में मेडिकल स्टोर में तोड़फोड़ करने के आरोप में भाई-बहन पर मामला दर्ज

medical store
ANI

प्रथम दृष्टया पुलिस को संदेह है कि आरोपियों का मेडिकल स्टोर के मालिक के साथ कोई पुराना विवाद है। यह घटना 29 अगस्त को घटी थी और अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

ठाणे जिले के कल्याण शहर में एक दवा दुकान में तोड़फोड़ करने और उसके मालिक पर हमला करने के आरोप में दो भाई-बहन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

प्रथम दृष्टया पुलिस को संदेह है कि आरोपियों का मेडिकल स्टोर के मालिक के साथ कोई पुराना विवाद है। यह घटना 29 अगस्त को घटी थी और अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि, दोनों आरोपियों ने कथित तौर पर मेडिकल स्टोर के कांच के दरवाजे और दवा की बोतलों के अलावा फर्नीचर को भी नुकसान पहुंचाया। जब शिकायतकर्ता ने दुकान से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज उनसे वापस लेने की कोशिश की तो उनमें से एक ने उसके हाथ पर काट लिया।

पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 333 (चोट पहुंचाने, हमला करने या गलत तरीके से रोकने के लिए घर में घुसना), 324 (शरारत), 351 (आपराधिक धमकी), 354 (किसी व्यक्ति को यह विश्वास दिलाने के लिए प्रेरित करना कि वह दैवीय नाराजगी का पात्र बन जाएगा) और 115 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़