महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 5,167 नए मामले दर्ज, 18 और मरीजों की हुई मौत

Corona Test

अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 3,06,079 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की दर 84.68 प्रतिशत है। जिले में अभी 48,717 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है।

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,167 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,61,434 हो गई है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि संक्रमण के ये नए मामले बृहस्पतिवार को सामने आए। उन्होंने बताया कि वायरस से 18 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 6,638 हो गई। ठाणे में संक्रमण से मृत्युदर 1.84 प्रतिशत है। अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 3,06,079 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की दर 84.68 प्रतिशत है। जिले में अभी 48,717 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच BCCI का ऐलान, स्टेडियम में अभी IPL के मैचों को कवर करने की अनुमति नहीं दी जाएगी 

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के अभी तक 55,771 मामले सामने आए हैं और 1,247 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई है। इस बीच, ठाणे के महापौर नरेश म्हस्के ने बृहस्पतिवार को नगर निगम प्रशासन से खाली पड़ी निकाय की सभी इमारतों और सम्पत्ति को निजी अस्पतालों को कम दाम में मुहैया कराने को कहा, ताकि वहां वे शहर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कोविड-19 अस्पताल बना सकें।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़