आईटी मंत्रालय से नहीं हटाने पर पीएम का आभारीः प्रसाद

[email protected] । Jul 8 2016 11:43AM

दूरसंचार मंत्रालय वापस लिये जाने के कुछ दिनों बाद सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वह मोदी के प्रति आभारी हैं कि उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी प्रभार से उन्हें अलग नहीं किया।

बेंगलुरू। दूरसंचार मंत्रालय वापस लिये जाने के कुछ दिनों बाद सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति इसलिए आभारी हैं कि उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी प्रभार से उन्हें अलग नहीं किया। प्रसाद ने गुरुवार को एनएएसएससीओएम की ओर से ‘इंटरनेट आफ थिंग्स’ पर आयोजित एक कार्यक्रम में संवाददाताओं से कहा, ‘‘कुछ व्यवधान इंटरनेट और ‘इंटरनेट आफ थिंग्स’ के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि राजनीति में भी होते हैं..।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री के प्रति आभारी हूं कि उन्होंने मुझे कानून एवं न्याय जैसा संवेदनशील प्रभार संभालने का एक मौका दिया। मैं साथ ही इसके लिए भी आभारी हूं कि उन्होंने मुझे सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स से अलग नहीं किया। यह अधिक महत्वपूर्ण था, यद्यपि हम सभी प्रधानमंत्री के अधिकार को स्वीकार करते हैं।’'

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़