कोरोना को लेकर यूके की भारत पर नई गाइडलाइन को लेकर भड़के थरूर, जयराम रमेश, बताया नस्लवादी

Tharoor and ramesh on uk guideline for india on covid

कांग्रेस के लोकप्रिय वरिष्ठ नेता शशि थरूर और उनके सहयोगी जयराम रमेश ने भारत के लिए UK सरकार के इन नए नियमों को आक्रामक और नसलवादी करार दिया है।

हाल ही में 17 सितंबर को UK सरकार द्वारा अपने नए कोरोना नियमों को लेकर एक घोषणा की गई है। 4 अक्टूबर से लागू किए जाने वाले इन नए नियमों के तहत भारत से यूके उड़ान भरने वाले लोगों को वहां पहुंचने पर 10 दिवसीय क्वारटाइन से गुजरना होगा और साथ ही इस अवधि के दौरान उन्हें कोविड-19 का परीक्षण भी करवाना होगा।

इसे भी पढ़ें: UP में कोरोना के 13 नए मामले दर्ज, अबतक 9.5 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज लगाई गई

कांग्रेस के लोकप्रिय वरिष्ठ नेता शशि थरूर और उनके सहयोगी जयराम रमेश ने भारत के लिए UK सरकार के इन नए नियमों को आक्रामक और नसलवादी करार दिया है।। साथ ही शशि थरूर ने जो तिरुवंतपुरम से पार्टी के सांसद हैं, विमानन विश्लेषक एलएक्स मक्रोस के ट्वीट का हवाला देते हुए कहा कि वे कैंब्रिज यूनियन में होने वाली एक बहस से पीछे हट गए हैं और अपनी पुस्तक "द बैटल ऑफ ब्लॉगिंग" के UK संस्करण के लांच के कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। 

इसे भी पढ़ें: UP में कोरोना के 194 एक्टिव मामले, अबतक 9 करोड़ से अधिक लोगों को दी गई वैक्सीन की डोज

थरूर ने ट्वीट के जरिए कहा कि पूरी तरह से टीकाकरण करवाए गए भारतीयों को क्वारिंटाइन करने के लिए कहना आपत्तिजनक है और साथ ही राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने भी यूके की इस यात्रा नीति को बिल्कुल विचित्र बताते हुए कहा कि इस नीति में नसलवाद की बू आती है।  दरअसल UK सरकार द्वारा 17 सितंबर को घोषित इस नई नीति के तहत कोविड-19 के जोखिम के स्तर के आधार पर लाल ,एम्बर और हरे देशों की वर्तमान ट्रैफिक लाइट प्रणाली को समाप्त कर दिया जाएगा।आपको बता दें कि यूके की एम्बर सूची में भारत का स्थान है।अब इस प्रणाली को समाप्त कर केवल इसे लाल सूची से बदल दिया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़